नई दिल्ली- देश में पांच राज्यों में चुनावों से ज्यादा फिलहाल पटना के खान सर सुर्ख़ियों में हैं जिन पर छात्रों को उकसाने का आरोप है और मामला भी दर्ज किया गया है। ट्विटर पर आज खान सर टॉप ट्रेंड में है और अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग इस ट्रेंड पर ट्वीट कर चुके हैं। बाहर के लोग जानना चाहते हैं कि ये खान सर कौन हैं जिन पर लोग उतने मेहरबान हैं। जानकारी हासिल करने पर जो पता चला उसके मुताबिक खान सर यू-ट्यूब की दुनिया के चर्चित शख्सियतों में से एक हैं। वह खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। यहां उनके करीब 1.45 करोड़ फॉलोवर्स हैं। करेंट अफेयर्स और जीएस को देसी अंदाज में समझाने में उन्हें महारत हासिल है। यूट्यूब पर उनके वीडियो के व्यूज करोड़ों में हैं।लोग उनका पूरा नाम नहीं जानते हैं न ही खान सर ने किसी को अभी तक अपना नाम बताया है।
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उनका नाम अमित सिंह है। कुछ उनका नाम फैसल खान बता रहे हैं। वो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाले हैं। मीडिया ने खान सर से उनका नाम पूंछा तो उन्होंने कहा कि जिस कोचिंग संस्थान में वह पढ़ा रहे थे, उसने उन्हें अपना असली नाम प्रकट नहीं करने या अपना व्यक्तिगत नंबर साझा नहीं करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि कुछ छात्र उन्हें खान सर कहकर संबोधित करने लगे। जब समय आएगा, तो हर कोई मेरा असली नाम जान जाएगा। उन्हें कई राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता खान सर कह कह बुलाते हैं। 18 जनवरी का उनका वीडियो, 45 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। देखें
Post A Comment:
0 comments: