नई दिल्ली- दो दिन पहले केरल में 7 लोग गिरफ्तार किये गए थे जिन पर पत्नियों की अदला- बदली का आरोप था। पुलिस इनसे पूंछतांछ कर रही है और अब जो खुलासे हो रहे हैं उससे केरल में हड़कंप मच गया है। इस गंदे कारोबार से एक हजार से ज्यादा लोगों के जुड़े होने की बात सामने आ रही है और कई हाईप्रोफाइल लोग भी ये खेल खेल रहे थे।
केरल पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस गिरोह के नाम 'मीट अप केरला', 'कपल मीट', 'रीयल मीट' जैसे ग्रुप बनाकर यह धंधा किया जा रहा था। जो इनसे जुड़ने के इच्छुक रहते थे, वे अपने फोटो व लोकेशन डिटेल सोशल मीडिया के इन ग्रुप पर साझा करते थे। इसमें उन्हें अपनी पसंद भी बताने को कहा जाता था। इनकी गोपनीयता बनी रहे, इसलिए टेलीग्राम व इंस्टाग्राम जैसे एप के जरिए इनका संचालन किया जा रहा था।
आपको बता दें कि एक पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ आरोप लगाए थे कि उसका पति पैसे के लिए उसे अन्य लोगो के सामने पेश करता है और गैर मर्दों से सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर करता है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 9 जनवरी को 7 लोग गिरफ्तार किये गए जिनसे पूंछतांछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।
100% literacy, 0% values. 7 held as partner swapping racket busted in Kerala, more than 1,000 couples involved. Everything was going fine until some of the men decided to make some money by forcing their wives to have sex with bachelors. 100% literacy, 0% brains. pic.twitter.com/rRK8EH04tH
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) January 10, 2022
Post A Comment:
0 comments: