नई दिल्ली- दिल्ली पुलिस ने अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर कासिम अली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ कासिम अली 15 साल से दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की तस्करी करता था और ये मध्य प्रदेश से हथियार एवं गोला बारूद लाता था। पुलिस के मुताबिक कासिम उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का मूल निवासी है। ये यूपी में भी हथियारों की तस्करी करता था।
शनिवार-रविवार मध्य रात्रि में इसे प्रह्लादपुर के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 10 अत्याधुनिक पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक़ कासिम अली 3 साल में ही दिल्ली-एनसीआर में 500 से ज्यादा हथियार बेंच चुका है। इसकी उम्र 60 वर्ष के आस-पास है।
Post A Comment:
0 comments: