नई दिल्ली- यूपी के कानपुर का एक मामला आज सुर्ख़ियों में है। कल रात्रि कानपुर के श्यामनगर में एक मकान में चोरी की सूचना मिली थी। जिनका मकान है वे अमेरिका में रहते है, मकान में CCTV कैमरा लगा होने के कारण उन्हें अमेरिका में इसकी ख़बर लगी और उन्होंने अपने बहन को फोन किया । उनकी बहन ने पुलिस को जानकारी दी और मौके पर कई थानों की पुलिस पहुँच गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। DCP प्रमोद कुमार पूर्व कानपुर के मुताबिक घटनास्थल पर भागने के दौरान एक आरोपी को गोली लगी है, वो खतरे से बाहर है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मामला रात करीब 12:00 बजे का है ,अमेरिका में रहने वाले विजय ने कानपुर में अपने बहन को फोन किया कि घर में चोर घुसे हैं। विजय की बहन के मुताबिक भैया का फोन आया था। नेट ऑफ होने की वजह से उन्हें पता नहीं चला जब देखा तो फौरन उनसे बात की, जिस पर पता चला कि घर में चोर घुसे हैं।फिर पुलिस को जानकारी दी गई और एक चोर पकड़ा गया।
Post A Comment:
0 comments: