नई दिल्ली- पहले जितेंद्र नारायण त्यागी और कल रात्रि यति नरसिंहानंद की गिरफ्तार किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर अब उत्तराखंड सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया है। हरिद्वार पुलिस के मुताबिक विपिन स्वामी यति नरसिंहानंद को महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है। उन पर 'धर्म संसद' के दौरान भड़काऊ भाषण देने का मामला भी दर्ज़ है।
जितेंद्र नारायण त्यागी को भी धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हाल में ही गिरफ्तार किया गया था। अब सोशल मीडिया पर हिन्दू संगठनों का रोष देखा जा रहे हैं। ट्विटर पर उत्तराखंड सरकार को कैसे घेरा जा रहा है देखें।
हरिद्वार पुलिस का कथन है कि यति नरसिंहानंद जी को उन्होंने ‘राजनीति में महिलाओं के ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी’ के लिए अरेस्ट किया है।मतलब, आप चार महीने पुराने कथन के लिए, दो महीने से हरिद्वार में ही रह रहे यति जी को रात में अरेस्ट करते हैं और हम आपका विश्वास कर लें?— Ajeet Bharti (@NijiSachiv) January 16, 2022
#ShameOnDhami खुल्ला चैलेंज है BJP IT सेल को उत्तराखंड जीतकर अब तुम दिखाओ । पूरे चुनाव तक उत्तराखंड BJP को हर मैने ज़मीन पर एक्सपोज़ नही कर दिया तो मेरे नाम पर कुत्ता पाल लेना ।तुमको लगता है मैं अकेला हूँ ? 2000 एक्टिव कार्यकर्ता है श्री राम सेना संगठन के अब दिखता हूँ औकात ।— Abhishek Tiwary (@abhishektiwary7) January 16, 2022
Call to defend Hinduism in puts Dhami Govt in Dharm Sankat, thus Tyagi & #YatiNarsinghanandArrested Muslim population nearing 40% in Haridwar Muslims owning prasad shops near Har Ki Pauri doesn't, the 1915 agreement on it be damned. #ShameOnDhami #YatiNarsinghanand @pushkardhami pic.twitter.com/oDpl8305X2
— Deepak joshi 🇮🇳 (@Deepakjoshi_333) January 16, 2022
Post A Comment:
0 comments: