नई दिल्ली- देश के कई राज्यों का मौसम काफी खराब है। कई राज्यों में कई दिनों से हल्की बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण कई राज्यों का मौसम खराब हुआ है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बर्फबारी से जन-जीवन अस्त व्यस्त बताया जा रहा है।
लोग घरों में दुबके हैं। घर से बाहर निकलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ऐसे में जिनके घर में शादियां हैं उनका हाल और बेहाल है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो सिरमौर का है। जहाँ के संगड़ाह के साथ लगते गांव जावगा से सौंफर गांव बारात जाने वाली थी। लेकिन बर्फबारी से रास्ता बंद था। संगड़ाह से आठ किलोमीटर तक रोड बंद थी। पहले तो जेसीबी से बर्फ हटाने की कोशिश की गई, मगर जब बात नहीं बनी, तो जेसीबी में ही बाराती चले दिए।
बारात जाते समय भी दो जेसीबी मशीनों की व्यवस्था करनी पड़ी और तब जाकर बारात पहुंची। जेसीबी में दूल्हा विजय प्रकाश, भाई सुरेंद्र, पिता जगत सिंह, भागचंद व फोटोग्राफर सवार होकर 30 किलोमीटर तक का सफर तय कर रतवा गांव पहुंचे। बारात पहुंचने के बाद वहां विवाह की सारी रस्में निभाईं और दुल्हन को जेसीबी से ही लेकर वापस लौटे। लौटते समय दूल्हा और दुल्हन ने 30 किलोमीटर का सफर जेसीबी मशीन में किया।
#Shimla_sirmour_unique_marriage.बर्फ़बारी ने जब रोका विवाह के लिए बारात का रास्ता तो #जेसीबी में बैठ कर गयी बारात, और दो दो #जेसीबी में वापिस लौटी बारात।अपनी तरह की पहली और अनोखी शादी, बारात में बर्फबारी के बीच खूब नाचे बाराती। https://t.co/KDVoIZILNO pic.twitter.com/rKErXBr127— umesh simla (@umeshsimla) January 24, 2022
Post A Comment:
0 comments: