चंडीगढ़, 25 जनवरी - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 6 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
बिलासपुर के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विरेंद्र सिंह ढुल को नगर निगम, यमुनानगर का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है।
नगर निगम, यमुनानगर के संयुक्त आयुक्त जसपाल सिंह को बिलासपुर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
जिला परिषद, भिवानी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और तोशाम के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी गौरव गुप्ता को जिला परिषद, रोहतक का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, महम लगाया गया है।
जिला परिषद, कैथल की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कैथल की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी आंचल भास्कर को जिला परिषद, हिसार की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हिसार-1 लगाया गया है।
जिला परिषद, हिसार की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा हिसार-1 की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेणूका को जिला परिषद, जींद का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जुलाना लगाया गया है।
जिला परिषद, नूहं की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा तावडू की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंकिता वर्मा को जिला परिषद, सोनीपत की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, गन्नौर लगाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: