नई दिल्ली- उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ये कहना है भाजपा से निकाले गए मंत्री हरक सिंह रावत का जिन्हे कल भाजपा से बाहर कर दिया गया था और मंत्रिपरिषद से भी निकाल दिया गया था। हरक सिंह रावत का कहना है कि सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे लेकिन उन्होंने मुझे से बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया। मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि:
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है। मैं अब कांग्रेस से बातचीत करूंगा और मैं कांग्रेस में ही जाऊंगा और किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा और बिना शामिल हुए भी मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा।
कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनावों में हरक सिंह रावत तीन टिकट मांग रहे थे और पार्टी देने के लिए तैयार नहीं थी इसलिए बात बिगड़ गई।
Post A Comment:
0 comments: