Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कांग्रेसी नेता जगन डागर के शिविर में 322 लोगों ने रक्दान कर कहा Happy Birthday दीपेन्द्र हुडडा

Happy-Birthday-Deepender-Singh-Hooda
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, ।  राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य  में मंगलवार को बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रसी नेता एवं पूर्व पार्षद जगन डागर व उनकी धर्मपत्नी आशा डागर व उनकी पुत्रवधु इनाक्शी मित्तल डागर के रक्तदान से हुआ। इस शिविर में टीम दीपेन्द्र ने दीपेन्द्र कैप भी लांच की। दीपेन्द्र कैप शिविर में अपनी अलग पहचान बनाते हुए हर नौजवान व बुर्जगों का उत्साह बढ़ा रही थी । वही इस अवसर पर पूर्व विधायक रघूवीर सिंह तेवतिया ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड, पूर्व जिला अध्यक्ष गुलशन बग्गा, युवा कांग्रेस फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष नितिन सिंगला , पूर्व चेयरमैन मुकेश भाटी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिलाष नागर, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष गंजना लाम्बा, कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज, वेद पाल दायमा, अनिश पाल , राजेश आर्य सहित अनेक नेताओं ने रक्तदान शिविर की जमकर सराहना की। इस अवसर पर 322 युनिट रक्त एकत्र किया गया। कैप दीपेन्द्र और विशाल रक्तदान शिविर में उमड़े युवाओं के जोश की सभी जमकर सराहना की। पूर्व विधायक रघुबीर ङ्क्षसह तेवतिया ने कहा कि सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा के जन्मदिवस पर बल्लभगढ़ विधानसभा में पूर्व पार्षद जगन डागर द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर की पहल एक सराहनीय कदम है। 

रक्तदान शिविर में टीम दीपेन्द्र के नौजवानों का जोश से पत्ता चलता है कि प्रदेश में दीपेन्द्र सिंह हुडडा जन जन की आवाज है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर, नितिन सिंगला , योगेश गौड व अन्य कांग्रेसी  नेताओं ने कहा कि दीपेन्द्र सिंह हुडडा के जन्मदिवस पर बल्लभगढ़ विधानसभा से रक्तदान शिविर का आगाज अब अगले साल से पुरे प्रदेश की विधानसभाओं में दिखाई पड़ेगा। सभी विधानसभाओं में टीम दीपेन्द्र विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। वहीं रक्तदान शिविर में टीम दीपेन्द्र के अलावा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस , डिवाईन चैरिटेबल ब्लड बैंक ,बी के अस्पताल की टीम ने भी विशेष सहयोग किया। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के  रोटेरियन हरीश मित्तल, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के अध्यक्ष रोटेरियन पवन गुप्ता ,रोटेरियन के के अग्रवाल ,रोटेरियन मनोज अग्रवाल ,रोटरी ब्लड बैंक से रोटेरियन दीपक प्रसाद ,रोटेरियन प्रेम पसरीजा ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर ओमबीर सरपंच, लक्ष्मण चेयरमैन, राजूधारीवाल, राकेश चिड़ानी, डब्बू तायल, धमेन्द्र लाम्बा ,प्रदीप मिदगिल,अर्जुन सैनी,साकिर खान, जोगिन्द्र पहलवान, राजेश शर्मा, जिले सिंह यादव, ललित सिंगला , ललित मंगला, दीपक रावत, तौफिक , विनोद डागर ,अनिल पोसवाल सहित सैकड़ों टीम दीपेन्द्र के सदस्य मौजूद रहे और रक्तदान में अपनी सहभागिता की। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: