नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कोर्ट में कल दोपहर दिलशाद नाम के युवक की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई। मामला अब भी सुर्ख़ियों में है क्यू कि दिलशाद हुसैन पर नाबालिग से रेप का आरोप था। इस मामले में अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ फरवरी 2020 में दिलशाद ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर रेप किया था। 17 फरवरी को उस पर रेप का मामला दर्ज हुआ था तब वो फरार हो गया था। 12 मार्च 2021 को गोरखपुर पुलिस ने दिलशाद हुसैन को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था। दो महीने पहले उसे जमानत मिल गई थी कल कोर्ट में तारीख पर वो आया था। जहाँ उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
गोरखपुर पुलिस के मुताबिक़ मृतक दिलशाद हुसैन गोरखपुर के बढलगंज के पटनाघाट तिराहा स्थित बीएसएफ के रिटायर जवान भागवत निषाद के घर के सामने पंक्चर की दुकान चलाता था। 12 फरवरी 2020 को दिलशाद ने उनकी नाबालिग बेटी को किडनैप कर लिया था और इसके बाद 17 फरवरी को भागवत ने बलात्कार का केस दर्ज करवाया था। पोस्को ऐक्ट में जल्द जमानत मिलने पर लड़की का पिता भागवत निषाद दुखी था और कल उसने दिलशाद को गोलियों से भून डाला और खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
Post A Comment:
0 comments: