नई दिल्ली- मुंबई के तारदेव स्थित बिल्डिंग में आग लगने से अब तक 7 लोगों की मौत और 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग आज सुबह करीबन 7:30 बजे 18वी मंजिल पर लगी। ये इमारत 20 मंजिला आई जा रही है।
#मुंबई की 20 मंज़िला इमारत में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटीं। 3 लोगों को बेहोशी की हालत में निकाला गया, दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 10 लोगो को हॉस्पिटल ले जाया गया #mumbaifire pic.twitter.com/BUeqc3VUct
— Avneesh 🇮🇳 (@AvniPandit2) January 22, 2022
Post A Comment:
0 comments: