फरीदाबाद - लगभग एक महीने से शहर में मेगा स्वच्छ अभियान चला और काफी हद तक फरीदाबाद कूड़ा कचरा और अतिक्रमण मुक्त हुआ। तमाम लोगों ने इस दौरान सवाल भी उठाये जिनका कहना था कि पहले सड़कें बनवा दो फिर ये अभियान चलाओ क्यू निगम की झाड़ू फरीदाबाद की सड़कों के गड्ढों पर तुड़वा रहे हो। लोगों की शिकायत काफी हद तक सही भी है क्यू कि कई सड़कों पर अब भी बड़े बड़े गड्ढें हैं। दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। मेगा स्वच्छता अभियान में ये सड़कें निगम की राह में बाधा भी बनीं। कई सड़कें चार साल में भी पूरी नहीं बन सकीं।
लगभग आठ माह पहले हार्डवेयर-प्याली रोड का शुभारम्भ हुआ था लेकिन अब तक आधी सड़क भी नहीं बन सकी। यहाँ आये दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ कल रात्रि इस सड़क के नाले में एक कार घुस गई और कार में सवार लोगों की जान बाल-बाल बची। इसी सड़क पर एक इंजीनियर की जान भी जा चुकी हैं। दर्जनों लोगों के हाथ पांव टूट चुके हैं। बेचारे ऑटो चलाने वाले इस सड़क पर कराह कर चलते हैं। पता कब उनके ऑटो का कोई पार्ट टूट जाए। देखते हैं इस सड़क कितने और लोगों के हाथ पांव तुड़वाने के बाद पूरी तरह से बनती है।
Post A Comment:
0 comments: