नई दिल्ली- फरीदाबाद --- देश में कल कोरोना संक्रमण के 1.17 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों में 5 जून, 2021 के बाद यह सबसे अधिक वृद्धि है। देश में बड़ी लापरवाहियों का सिलसिला भी चल रहा है। अमीरों के लिए अलग और गरीबों के लिए अलग क़ानून का नजारा साफ़ दिख रहा है। नेताओं की रैलियां जारी हैं। नेताओं को रात्रि में भी सैकड़ों लोगों के साथ देखा जा सकता है जबकि कई राज्यों में गरीबों के दुकानें 6 बजे बंद करवा दी जा रही हैं। हरियाणा के 11 जिलों में कई तरह की पाबंदियां जारी हैं लेकिन कुछ लोग अब भी सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं जबकि यहाँ भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं।
फरीदाबाद में भी कई तरह की पाबंदियां लगीं हैं। बाजारें 6 बजे के बाद बंद कर दी जाती हैं। स्कूल कालेज जिम बंद हैं लेकिन जिले भर से फोन आ रहे हैं कि तमाम जगहों पर जिम खुले हैं, स्कूल खुले हैं और शराब के कुछ ठेके तो 10 बजे तक भी खुले रहते हैं। कहा जा रहा है कि यहाँ भी बड़े लोग सरकार के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। जिले भर से फोन आ रहे हैं कि कई जिम अब भी खुले हैं और भारी भीड़ भी हो रही है। कई स्कूलों में बिना ड्रेस के छात्रों को बुलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये पाबंदियां शायद आम लोगों के लिए लगीं हैं। खास लोग कोई नियम क़ानून नहीं मान रहे हैं। न ही उन पर कोई कार्यवाही हो रही है।
Post A Comment:
0 comments: