फरीदाबाद: आजकल के आधुनिक दौर में बैंक पैसे को सुरक्षित रखने का बेहतर जरिया है लेकिन कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग एप्प के जरिये एसबीआई कस्टमर केयर के नंबर से फेक कॉल करके बैंक प्रतिनिधि बनकर उनके पुराने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को नए कार्ड में ट्रान्सफर करने का झांसा देकर धोखाधड़ी से पूरी रकम को अपने फर्जी खातों में ट्रान्सफर कर लेते | ऐसे ही एप्प के जरिए एसबीआई कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर लोगो से ठगी करने वाले एक गिरोह के 7 सदस्यों को साइबर अपराध थाना फरीदाबाद ने गिरफ्तार किया है। आरोपियान ने मनोज कुमार निवासी हीरापुर फरीदाबाद से इसी तरह का झांसा देकर 1,57,677/- रुपये धोखाधडी से हडप लिये। जिसके उपरांत शिकायतकर्ता मनोज कुमार निवासी हीरापुर फरीदाबाद ने इसकी शिकायत थाना साइबर अपराध मे लिखित दरखास्त दी जिस पर अभियोग संख्या 77 दिनांक 16.12.2021 U/S 419,420,120B भा.द.स. पुलिस थाना साइबर अपराध फरीदाबाद अंकित किया गया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम :-
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जस्ट डायल वेबसाइट से डाटा खरीदकर एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को एक कस्टमाइस एप के जरिये एसबीआई कस्टमर केयर के नंबर से बैंक प्रतिनिधि बनकर बात करते व कार्डधारक के पुराने कार्ड को नए कार्ड में बदलने के लिए कहते जिसे कार्डधारक बैंक की तरफ से काल आना समझ कर हामी भर लेते | इसके बाद आरोपी कार्डधारक से निजी जानकारी सांझा करने को बोलते जो बैंक की कॉल समझ कर कस्टमर अपनी निजी जानकारी जैसे की CARD NUMBER, CVV NUMBER, EXPIRY DATE को सांझा कर देते | आरोपी उक्त क्रेडिट कार्ड की राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करते जिसका OTP कार्ड धारक अधूरी जानकारी होने के कारण मुहैया करवा देता.
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोडा ने बढते हुए साइबर अपराध के बारे में संज्ञान लेते हुए आरोपियो को पकडने के आदेश दिये थे ।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नितीश अग्रवाल के निर्देश पर एसीपी क्राइम सुरेंदर श्योराण की देखरेख में निरीक्षक बसंत कुमार प्रबंधक थाना साइबर अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र, नीरज, मुख्य सिपाही वीरपाल, सिपाही संदीप, आज़ाद, अमित, अंशुल कुमार की एक टीम का गठन किया गया।
साइबर टीम ने तकनीक का प्रयोग करके कडी मेहनत से निम्नलिखित अपराधियो को उत्तमनगर दिल्ली, कायमगंज फरूखाबाद, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया हैः-
1. सोनवीर उर्फ सोनू निवासी भिन्ड म.प्र.
2. अमन निवासी इटावा उ.प्र.
3. शक्ति निवासी विहारशरीफ बिहार
4. राहुल निवासी मुरेना म.प्र.
5 पंकज निवासी मोहन गार्डन दिल्ली
6. अब्दुला निवासी उत्तमनगर नई, दिल्ली
उपरोक्त सभी को दिल्ली उत्तम नगर से गिरफतार किया गया है।
7. सुभान निवासी फरुखाबाद उ.प्र. को फर्रुखाबाद यूपी से गिरफ्तार किया गया
पुलिस रिमांड के दौरान उपरोक्त आरोपियान से अन्य 4 वारदातो का खुलासा :-
(1).मु0न0 78 दिनांक 21.12.2021 U/S 419,420 IPC थाना साइबर क्राइम फरी0
शिकायतकर्ता - रुमित निवासी सै0 16 फरी0 धोखाधडी से निकाली गई रकम – 237042 /- रु
(2).मु0न0 73 दिनांक 10.12.2021 U/S 419,420 IPC थाना साइबर क्राइम फरी0
शिकायतकर्ता – बिजेन्द्र सिहं रेवन्यु कलोनी सै0 15ए फरी0, धोखाधडी से निकाली गई रकम -124801 /- रु
3.मु0न0 79 दिनांक 21.12.2021 U/S 419,420 IPC थाना साइबर क्राइम फरी0
शिकायतकर्ता – रोहित निवासी चावला कलोनी धोखाधडी से निकाली गई रकम- 65032 रु
4.मु0न0 90 दिनांक 30.12.2021 U/S 419,420 IPC थाना साइबर क्राइम फरी0
शिकायतकर्ता – उपिन्द निवासी सै0 28 फरी0 धोखाधडी से निकाली गई रकम- 49578 /-
बरामदगी :- पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 35 मोबाइल फोन, 109 सिम कार्ड, 15 ATM कार्ड तथा 22 लाख 60 हजार रूपए बरामद किए गए है
पुलिस रिमांड में पुछताछ के दौरान 17 बैंक खातों का पत्ता लगा जिनका बैंक से रिकार्ड मंगवाया गया जिसमे अध्यन के बाद इन खातों में लगभग 1.25 करोड के फर्जी लेन देन पाया गया हैं ।
सभी आरोपियान से बरामदा 109 सिम कार्ड 35 मोबाईल फोन की डिटेल प्राप्त करने के बाद रिकार्ड से पुरे भारत वर्ष के अनेक राज्यो मे 187 वारदातो का किया जाना पाया गया हैं जिनका राज्यवार ब्योरा निम्नलिखित हैं।
SR.NO. STATE NO. OF Crime
1 TELANGANA 50
2 UTTAR PRADESH 41
3 DELHI 21
4 HARYANA 21
5 MAHARASHTRA 12
6 TAMIL NADU 7
7 PUNJAB 6
8 MADHYA PRADESH 4
9 RAJASTHAN 4
10 UTTARAKHAND 4
11 GUJARAT 3
12 WEST BENGAL 3
13 JHARKHAND 2
14 ODISHA 2
15 ANDHRA PRADESH 1
16 ASSAM 1
17 BIHAR 1
18 CHANDIGARH 1
19 CHHATTISGARH 1
20 HIMACHAL PRADESH 1
21 KARNATAKA 1
GRAND TOTAL 187
उक्त आरोपियों द्वारा देशभर के विभिन्न राज्यों के 187 लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 187 से 21 वारदात हरियाणा की शामिल हैं। इन 21 मुकदमों में फरीदाबाद के 5 मुकदमे शामिल है। अन्य राज्यों में इन मामलों से सम्बंधित पुलिस थानों को साइबर पुलिस द्वारा सूचित किया जा रहा है पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने साइबर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें 25 हजार रूपए का इनाम देकर प्रोत्साहित किया।
Post A Comment:
0 comments: