नई दिल्ली - चुनाव आयोग किसी भी समय देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। कई राज्यों में कुछ पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी घोषित कर दी है। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा। इधर देश में तीसरी लहर् के आने की बात भी शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे में 56 फीसदी तेजी के साथ 90 हजार 928 लोग महामारी की चपेट में आये और 325 लोगों की इससे मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को 58 हजार मामले सामने आए थे।
ये उछाल बता रहा है कि तीसरी लहर आ चुकी है। अब ऐसे में विधानसभा चुनाव भी जायेंगे तो सवाल तो उठेगा ही क्यू कि मतदान के दिन बूथों पर लम्बी लाइनें लगती हैं और चुनाव के दौरान नेता बड़ी-बड़ी रैलियां करते हैं। सवाल अब भी उठ रहे हैं। देश के तमाम राज्यों में रात्रि कर्फ्यू लगा है लेकिन दिन में इन राज्यों में रैलियां अब भी जारी है। सोशल मीडिया पर लोग इस तरह से व्यंग कस रहे हैं। लोग जागरूक भी कर रहे हैं। आइना भी दिखा रहे हैं।
जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां कोरोना नहीं बढ़ेगा. सिंपल है - न जांच, न कोरोना.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 30, 2021
सावधान रहिये! नेताओं के साथ भीड़ में रहने वाले लोगों के लिए सतर्क रहने की जरूरत है.कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है, ख़ुद को बचाने के लिए भीड़ में मत जाए, रैली-सम्मेलन बन्द सभागार में आयोजित होने वाला कार्यक्रम में मत जाए..चुनाव होते रहेंगे, दूसरी लहर का दृश्य मत भूलिए!— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) January 4, 2022
40 जवान पुलवामा में शहीद हुए तो कुछ बिगड़ा इनका ? नही न500 किसान किसान आंदोलन में मर गए कुछ बिगड़ा इनका ? नही नवैसे हो 1000/2000 उत्तर प्रदेश में कोरोना से और मर जायेंगे तो भी कुछ नही बिगड़ेगा - इनकासत्ता किसी भी हाल में चाहिए , चुनाव टल नही सकता !!— Rajendra Vishwakarma🇮🇳🐦 (@RajendraP1974) January 5, 2022
जिन राज्यों में चुनाव है वहाँ कोरोना चीटि की रफ्तार से बढ़ेगाजिन राज्यों में चुनाव नहीं है वहाँ कोरोना बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ेगाइतना भेदभाव क्यूँचुनाव को टाल दो जनता की जान से मत खेलों— kapil gujjar 🇮🇳 (@kapilgujjarhin1) January 3, 2022
Post A Comment:
0 comments: