फरीदाबाद, 1 जनवरी : प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी आगामी 9 जनवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक वार्ड नं 21 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पद के दावेदार एवं जिला प्रवक्ता हंसराज दायमा होंगे। उनके नेतृत्व में इस घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय शनिवार को आम आदमी पार्टी की नई दिल्ली में आयोजित मीटिंग में लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा सह प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने किया। जबकि बैठक में हरियाणा के सभी जोनों के अध्यक्ष, सभी जोनों के संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष, ज़िला संगठन मंत्री, जिला सचिव, फ्रंटल जोन के सभी अध्यक्ष मौजूद रहे। डॉक्टर सुशील गुप्ता ने मीटिंग में शामिल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी मजबूती से करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का घेराव करेगी। जिसमें हरियाणा से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घेराव कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद से जिला प्रवक्ता हंसराज दायमा करेंगे। उनके नेतृत्व में फरीदाबाद के सभी साथी एकत्रित कोकर करनाल की ओर कूच करेंगे और मुख्यमंत्री आवास पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। भड़ाना ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से प्रदेश की जनता त्रस्त है। फरीदाबाद में अपराध चरम पर है, प्रदेश की खट्टर सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। इसलिए हम जनता के हितों की आवाज करनाल में मुख्यमंत्री के निवास पर जाकर उठाएंगे, ताकि उनके कानों तक आम आदमी की आवाज पहुंच सके।
Post A Comment:
0 comments: