पलवल, 26 जनवरी। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला में सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने मार्चपास्ट में परेड कमाण्डर डीएसपी सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की प्रथम टुकड़ी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, हरियाणा पुलिस की महिला द्वितीय टुकड़ी को द्वितीय स्थान तथा होम गार्ड हरियाणा को को $तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बैंड प्रस्तुति प्रतिभागी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली बनाने वाले तथा राष्टï्रगान की प्रस्तुति करने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। उपायुक्त झांकियों में प्रबंध निदेशक शुगर मिल पलवल को प्रथम , मुख्य चिकित्सा अधिकारी को द्वितीय तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए कोविड-19 टीकाकरण अभियान में योगदान देने पर सिविल हॉस्पीटल के नोडल अधिकारी कोराना टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग डा. योगेश मलिक, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान मेे योगदान देने पर पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. प्रवीण कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले डा. ज्योति सिंघल, डा. संजय सिंह, नरसिंह, मुकेश चन्द , सुमन देवी, कविता, मंजू रानी, रविता, गीता देवी, सुमित्रा, कुसुमलता, सुजाता, मंजू, हेमलता व गीता को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपमण्डल कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह को विभागीय योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ को स्वामीत्व योजना में, डीआईओ डी पी कुलश्रेष्ठï व एनआईसी के प्रवीण कुमार , जितेन्द्र कुमार को आईटी से संबंधित कार्यों के लिए, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के जिला प्रबंधक देशराज व हरिओम लिपिक को मुख्यमंत्री अंतयोदय परिवार उत्थान योजना के क्रियान्वयन में तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पलवल से डाटा एन्ट्री आपे्रटर तेजेन्द्र कुमार को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामीत्व योजना में सराहनीय योगदान देने पर सम्मानित किया। उपायुक्त ने पुलिस विभाग के निरीक्षक इंचाज सीआइए जंगशेर, संदीप कुमार, रिंकू, विश्व गौरव, अशोक कुमार व रविन्द्र कुमार को सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया। उपायुक्त ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय पलवल के प्रवाचक भूदेव कुमार, स्टैनोग्राफर संगीता पाहुजा, लिपिक अजित कुमार को अपनी डयूटी के प्रति समपर्ण, मेहनत व ईमानदारी व अच्छे व्यवहार के लिए सम्मानित किया। उन्होंने वैक्सीनेशन शिविरों में ऑनलाइन पंजीकरण करने पर रैडक्रास सोसायटी पलवल के स्वयं सेवक नितीन कुमार, अंकित सौरोत,मिस नमृता जांगिड को सम्मानित किया।
श्री कृष्ण कुमार ने खिलाडिय़ों में वाली वाल खेल में यश, तैराकी में इंशात व छवि को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। लोक निर्माण विभाग के विजय को विभागीय कार्यों में ईमानदारी से कार्य करने पर, पशु पालन एवं डेयरी के डा. अश्वनी , डा. रविन्द्रा व डाटा एन्ट्री आपे्रटर संजीव को उत्कृष्टï कार्य करने पर सम्मानित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सैनिक गोविन्द लाल, सुभाष चन्द, रणबीर, श्रवण, सतनारायण सिंह , नरेश कुमार , सतवीर सिंह व अनिल को कोराना महामारी के दौरान शहर व गांव में सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम वैशाली सिंह, सीओ जिला परिषद एवं नगराधीश प्रशांत, एमडी शुगर मिल सुमन भांकर, सिविल सर्जन ब्रहमदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह के अलावा वरिष्ठï नेता वीरपाल दीक्षित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन बलबीर सिंह व जसबीर तेवतिया ने किया।
Post A Comment:
0 comments: