नई दिल्ली- जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां देखा जा रहा है कि तमाम पार्टियां हर तरह से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहीं हैं। जातिगत आंकड़ों के हिसाब से भी नेता वोट मांग रहे हैं। किसानों को भी लुभाया जा रहा है। किसानों की बात करें तो हाल में देश का सबसे बड़ा आंदोलन हुआ जिसे किसान आंदोलन कहा गया और ये लगभग एक साल तक चला। इस दौरान तमाम किसानों की जान भी गई। अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस भाजपा पर वार कर रही है।
हरियाणा के कांग्रेसी नेता एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा नेताओं को चुनाव आते ही किसान याद आ गए, ये नेता तब कहाँ थे जब पिछले एक साल से एक एक कर के किसान धरनों से 700 शव उनके गाँव जा रहे थे?ये तब कहाँ थे जब लखीमपुर में किसानों को इनके मंत्रियों की गाड़ी से कुचला जा रहा था? किसान न अपना अपमान भुला हैं और न आपका अहंकार।
भाजपा नेताओं को चुनाव आते ही किसान याद आ गए, ये नेता तब कहाँ थे जब पिछले एक साल से एक एक कर के किसान धरनों से 700 शव उनके गाँव जा रहे थे?ये तब कहाँ थे जब लखीमपुर में किसानों को इनके मंत्रियों की गाड़ी से कुचला जा रहा था?किसान न अपना अपमान भुला हैं और न आपका अहंकार।— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 27, 2022
Post A Comment:
0 comments: