नई दिल्ली- 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के प्रतीक अमर जवान ज्योति ज्वाला का आज नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्वाला से विलय हो गया । 1971 में हुए महासंग्राम के दौरान भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। इसके बाद ही बांग्लादेश का गठन हुआ था। अमर ज्योति स्मारक पिछले 50 से ज्यादा वर्षों से शहीदों को याद किया जाता रहा है।
इस विलय का कांग्रेस पूरे देश में विरोध कर रही है। आज सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह से ही केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। देश के अन्य कांग्रेसी भी इस विलय पर सवाल उठा रहे हैं। भारतीय युवा कांग्रेस ने आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका और कहा सरकार की तानाशाही अब नहीं चलेगी। देखें
अमर जवान ज्योति के विलय मामले के विरोध में @IYC का प्रदर्शन। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का फूंका गया पुतला। @srinivasiyc pic.twitter.com/s5qDoQbPwj
— Tarun Kalra (@kalralive) January 21, 2022
Post A Comment:
0 comments: