फरीदाबाद 29 जनवरी। सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया गया।
सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जागरूकता शिविर के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता और लोगों को मध्यस्थता के लाभों के बारे में शिक्षित करने के लिए पीड़ित मुआवजा योजना, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का रखरखाव और कल्याण, व 'मौलिक कर्तव्य' डेयरी कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद और राजीव कॉलोनी में शिविर आयोजित किए गए। इसके अलावा वारंट पूर्व कानूनी सहायता और मौलिक कर्तव्यों पर आधारित लोगों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता शिविर गांव फतुपुरा में आयोजित किया गया। इन गतिविधियों में सैकड़ों लोग और सक्षम युवा शामिल रहे।
Post A Comment:
0 comments: