फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देशो पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जयकिशन है जो फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। दिनांक 13 जनवरी की रात आरोपी ने अपने पड़ोसी के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें उसने सोने तथा चांदी के आभूषणों सहित एक मोबाइल, एक एलईडी टीवी तथा गैस सिलेंडर की चोरी की थी।
इस मामले में पुलिस थाना डबुआ में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को प्याली चौक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: