फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध नरेद्र कादियान ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने अवैध नशा पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल को थाना सुरजकुण्डक्षेत्र से गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल बिहार के गोपालगंज जिले के गांव बगहां का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अभी कल ही अपने गांव बिहार से आया था जो वही से गांजा पत्ती पैसे कमाने के लालच में लेकर आया था आरोपी आज गांजा पत्ती बेचने के लिए झुग्गियों में जा रहा था पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पहलादपुर रोड खोरी गांव से आरोपी को गांजा पत्ती सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से 6.364 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला की आरोपी बिहार में ही गांजा पत्ती बेचता था। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: