फरीदाबादः- डीसीपी क्राइम की दिशा निर्देश अनुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने नशे के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए गाँजा तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रणबीर उर्फ रन्नी से टीम ने 1 किलो 315 ग्राम गाँजा बरामद किया है। आरोपी रणबीर फरीदाबाद में भुपानी थानाक्षेत्र के टीकावली गाँव का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सै० 17 प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार की टीम ने आरोपी को इसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के बारे में छानबीन करने पर यह बात सामने आयी कि आरोपी पहले अवैध शराब की तस्करी करता था। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में वह गाँजा की तस्करी करने लगा। आरोपी ने टीम को बताया कि वह यूपी से गाँजा लाकर फरीदाबाद में सप्लाई करता है। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: