नई दिल्ली- बिहार में हाल में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। प्रदेश में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक ताऊ एक आर्केस्ट्रा डांसर के साथ शराब की बोतल लेकर अमिताभ बच्चन के गाने पर नाच रहे हैं।
वीडियो बिहार के नरकटियागंज का है। पोते की छठी पर खुश दादा ने शराब की बोतल लेकर ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ जमकर डांस किया। 'लोग कहते हैं मैं शराबी हूं...' गाने पर हाथ में बोतल लेकर अमिताभ की तरह झूमने वाले बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार : पोते की छठी पर खुश दादा ने शराब की बोतल लेकर किया जमकर डांस
— News24 (@news24tvchannel) January 31, 2022
◆शराब रखने के जुर्म में नरकटियागंज पुलिस ने दादा को गिरफ्तार किया pic.twitter.com/oBgaDANOxD
Post A Comment:
0 comments: