नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में सपा से गठबंधन करने के लिए लखनऊ में कई दिनों से डेरा जमाये बैठे भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने आज प्रेस वार्ता में सपा चीफ अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरा अपमान किया है। भीम आर्मी चीफ ने कहा कि अखिलेश यादव ने दलित लीडरशिप को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव समाजिक न्याय को नहीं समझ पाए और मुलाक़ात के दौरान खामोश रहे। उन्होंने बहुजन समाज का अपमान किया है। उन्हें दलितों की जरूरत नहीं है।
भीम आर्मी चीफ ने कहा कि हम भाजपा को रोकने का प्रयास करेंगे और अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा की मैं स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता हूँ और दो बार तिहाड़ जेल जाकर आ चुका हूँ। मैं अब भी विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को दलितों की चिंता नहीं है ,मैं दलितों की चिंता करता हूँ।
Post A Comment:
0 comments: