नई दिल्ली- यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा दिल्ली में प्रत्याशियों की लिस्ट पर फाइनल मुहर लगा सकती है। कई दिनों से मंथन जारी है। अब भी कहा जा रहा है कि लगभग 50 वर्तमान विधायकों का पत्ता काट दिया जाएगा और नए लोगों को टिकट दी जाएगी। प्रदेश में कल और परसों का दिन उथल-पुथल का रहा। कई नेताओं ने पाला बदला।
कल ही भदोही के भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के बारे में अफवाह फ़ैली की वो भी भाजपा छोड़ रहे हैं। अफवाह से परेशान विधायक त्रिपाठी ने पहले तुरंत इस अफवाह का खंडन किया फिर थाने पहुँच गए और अफवाह फैलाने वाले पर एफआईआर दर्ज करवा दी। एफआईआर को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि फ़र्जी अफ़वाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है
फ़र्जी अफ़वाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है । pic.twitter.com/VejBX9jMCi
— Ravindra Nath Tripathi🇮🇳 (@Ravindranathbjp) January 12, 2022
इस एफआईआर में विधायक जी की जन्मतिथि 2002 लिखी है। इसके मुताबिक वर्तमान में विधायक जी 20 वर्ष के हैं और पांच वर्ष पहले उनकी उम्र 15 वर्ष थी। सोशल मीडिया पर लोग मजे ले रहे हैं देखें
Post A Comment:
0 comments: