नई दिल्ली- यूपी के अलांवा चार और राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं लेकिन चर्चाएं सिर्फ यूपी की है। राज्यों में भी हर कोई यही पूंछता है कि यूपी में किसकी सरकार बनेगी। मुकाबला कांटे का हो गया है। मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा में बताया जा रहा है लेकिन कांग्रेस भी जमकर पसीना बहा रही है। अन्य राज्यों के कांग्रेसियों को भी यूपी चुनावों में उतारा गया है।
हरियाणा के फरीदाबाद के तमाम बड़े कांग्रेसी कई राज्यों में अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। फरीदाबाद के पूर्व पार्षद अनिल शर्मा को यूपी कांग्रेस ने अलीगढ़ जिले की कोली विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दिल्ली के जुबैर अहमद को खैर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: