नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। महामारी के मामले भी बढ़ रहे हैं। कई तरह की पाबंदियां लागू हैं। हाल में कई सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज हुआ। यहाँ तक कि देवरिया में एक सपा नेता पर कल एक ही दिन में पांच केस दर्ज हुए। हाल में लखनऊ में अखिलेश यादव के कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठी होने पर तमाम लोगों पर केस दर्ज किये गए और कई अधिकारी निलंबित किये गए।
विपक्ष अब चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है क्यू कि भाजपा नेता भी भीड़ जुटा रहे हैं और उन पर चुनाव आयोग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। अब अखिलेश यादव ने अमरोहा का ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन ‘कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री’ व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन्स का सरेआम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। ‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है! कोई है ?????????
सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन ‘कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री’ व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन्स का सरेआम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं।‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है!कोई है ????????? https://t.co/kSGWek6pGa— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 17, 2022
अमरोहा : BJP विधायक महेंद्र खड़गवंशी ने निकाला जुलूस, खुलेआम किया अचार सहिंता और कोरोना गाइडलाइंस का उलंघन#UPElections2022 pic.twitter.com/4HCC28bIE9
— News24 (@news24tvchannel) January 17, 2022
Post A Comment:
0 comments: