नई दिल्ली- देश में कुछ वर्षों से सोशल मीडिया देश के करोड़ों लोगों के लिए अभिन्न अंग से कम नहीं साबित हो रही है। सुबह के अखबार का अब बहुत कम लोग इन्तजार करते हैं। सुबह उठने के बाद अधिकतर लोग फेसबुक ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को चेक करते हैं। देश के अधिकतर नेता सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपनी बात जनता तक पहुंचाते हैं। कुछ नेता जो सीनियर हैं और बड़े पदों पर हैं कोई पीएम है तो कोई किसी न किसी राज्य का मुख्य्मंत्री है। ऐसे सीनियर नेता सुबह चार बजे से ही ट्वीट करने लगते हैं।
देश के युवा नेता हालांकि युवा कहे जाने वाले कुछ नेता 50 साल के ऊपर के हैं उनके ट्वीट 10 बजे के बाद शुरू होते हैं। कभी-कभी वो भी जल्द उठ जाते हैं और ट्वीट वगैरा करने लगते हैं। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जल्द एक ट्वीट कर दिए जिसमे उन्होंने लिखा कि बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे!राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद भाजपा उन्हें घेरने लगी और तमाम भाजपा नेता सुबह-सुबह राहुल गांधी के ट्वीट का जबाब देते देखे गए।
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि भारत के लोगों के अंतरात्मा और उनकी मानसिकता में अमर जवान ज्योति की अपनी एक विशेष स्थान है इसलिए अमर जवान ज्योति की लौ को बुझाकर इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के ज्योति में मिलाए जा रहा है ये राष्ट्रीय त्रासदी और इतिहास को मिटाने की कोशिश है भाजपा की बात करें तो भाजपा नेताओं का कहना है कि जवान ज्योति की लौ बुझाई नहीं जा रही, युद्ध स्मारक की ज्वाला में विलीन किया जा रहा है। कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है। कुछ ट्वीट विभिन्न नेताओं के
अंग्रेजों के लिए मुखबिरी और जासूसी करने वाले निर्लज्ज नहीं जानेंगे कि देश के लिए मरना, मिटना क्या होता है।उनका स्वंय का इतिहास उन्हें आईने के सामने रोज खड़ा करके उन्हें अपमानित करता है, इसलिए अब स्मृति एवं शौर्य प्रतीक "अमर जवान ज्योति" को भी वे हटा रहे हैं।देश शर्मिंदा है— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) January 21, 2022
दिलों में जोश और हिम्मत जगाने वाली व शहीद जवानों की याद में जलने वाली यह अमर जवान ज्योति आज बुझ जाएगी।यह एक सिरफिरे प्रधानमंत्री की अजीब सनक है जी अपने देश का सुनहरा अतीत मिटा कर अपना नाम पट्टा लिखना चाहता है। pic.twitter.com/LjmJ9SiYfd— Gopal Sharma (@gops33) January 21, 2022
अमर जवान ज्योति को बुझाने की बात सिर्फ चीन का दलाल या पाकिस्तान का यार ही कर सकता है । इसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है, मेरा आपसे निवेदन है @RahulGandhi जी को टैग करके Get Well Soon 🌷 का संदेश भेजे । pic.twitter.com/TWncB5t9zi
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 21, 2022
अमर जवान ज्योति - एक आखिरी बार।यह धुन, यह दृश्य देख हर बार रोंगटे खड़े हो जाते थे।pic.twitter.com/ekMLm2Sfp2— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) January 21, 2022
Post A Comment:
0 comments: