फरीदाबाद, 23 जनवरी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर वार्ड नंबर 15 परमजीत कौर के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धरमबीर भड़ाना के नेतृत्व में सभी महिलाओं को टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इससे पूर्व सभीं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को नमन किया। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। आम आदमी अपने आप को पार्टी में सुरक्षित महसूस कर रहा है। भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निगम, पंचायत एवं सभी निकायों के चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। फरीदाबाद के सभी नगर निगमों वार्डों से उम्मीदवार मैदान में आ रहे हैं, पार्टी स्क्रीनिंग करके उचित उम्मीदवारों का चयन करेगी।
इस अवसर पर वार्ड 15 से आप पार्टी की नेता परमजीत कौर ने कहा कि आज प्रदेश का युवा, महिला शक्ति सभी पार्टी से जुड़ रहे हैं। चंडीगढ़ चुनावों में पार्टी की जीत के बाद लोगों में पार्टी के प्रति लगाव बढ़ा है। देश एवं प्रदेश की जनता का मोह भंग हो चुका है। लोग बदलाव की ओर देख रहे हैं। इस मौके पर मनीष भाटिया बड़खल विधानसभा अध्यक्ष, विनोद भाटी संगठन मंत्री, ओ पी वर्मा वरिष्ठ आप नेता, मंजू गुप्ता महिला जोन अध्यक्ष बृजेश नागर, विनय यादव, अभिषेक गोस्वामी, चीकू सिंह, शुभांकित गुप्ता, हैप्पी सिंह आदि मौजूद रहे ।
Post A Comment:
0 comments: