श्री विज ने आज ट्वीट करते हुए कहा "हरियाणा के भिवानी जिले में माइनिंग साइट पर जो हादसा हुआ है उससे मैं बहुत दुखी हूं। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गाजियाबाद से एनडीआरएफ की, मधुबन से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। हिसार से आर्मी की एक यूनिट बुलाई गई है। अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है"।
उल्लेखनीय हैं कि भिवानी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर उपमंडल तोशाम के गांव डाडम में खनन क्षेत्र में आज पहाड़ खिसकने से दर्दनाक हादसा हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि खिसकी हुई पहाड़ की चट्टान के नीचे तक के हिस्से को सावधानी से देखा जाए ताकि एक भी व्यक्ति नीचे दबा हुआ न रहे और इसके लिए बड़ी ही सावधानी से बचाव कार्य किया जाए। यदि बचाव कार्य के लिए बाहर से भी किसी प्रकार के उपकरण/ मशीनरी मंगाने की आवश्यकता हुई तो वह मुहैया करवाई जाएगी और घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि बचाव कार्य के दौरान हादसा स्थल पर एंबूलेंस मौजूद रहनी चाहिए। इसके अलावा, चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रहेगी ताकि चिकित्सा के अभाव में किसी घायल की जान ना जाए।
Post A Comment:
0 comments: