Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

तिगांव विधानसभा क्षेत्र से सुमन कुमार ने थामा आप का दामन

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 26 दिसंबर : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 से सुमन कुमार ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के नेतृत्व में सुमन कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर संगठन मंत्री विनोद भाटी, जिला सचिव भीम यादव, बड़खल विधानसभा अध्यक्ष मनीष भाटिया, सुरेंद्र गुप्ता, राजकुमार पंचाल, संदीप राव एवं दर्जनों साथी मौजूद थे। सभी ने मिलकर सभी ने मिलकर सुमन कुमार को टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता को बुरा मान सम्मान दिया जाता है। आज लोगों में पार्टी की नीतियो एवं कार्यशैली के प्रति बढ़ते रुझान के चलते लगातार मजबूती मिल रही है। पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं सह प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता के नेतृत्व  में फरीदाबाद नगर निगम एवं जिला पंचायत के चुनावों में सभी सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। 

इस मौके पर जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी, जिला सचिव भीम यादव एवं बड़खल विधानसभा अध्यक्ष मनीष भाटिया ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर लोगों को सुविधाएं दी जायेंगी। भाजपा सरकार केवल व्यापारी एवं पूंजीपतियों की पार्टी है। गरीब मजदूर, किसान वर्ग के हित यहां सुरक्षित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खोरी में हजारों गरीब मजदूर परिवारों को उजाड़ दिया गया, जिनको आज तक भी पुनर्वास नहीं दिया गया है। वहीं जब सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना फार्म हाउस मालिकों पर करने का वक्त आया तो सरकार ने उन पर कार्यवाही करने में असमर्थता जताई। इससे पता चलता है सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के पालन में भी दोहरी नीति अपना रही है। इस अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड  नंबर 26 से पार्टी में शामिल हुए सुमन कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की नीतियों एवं उनके आदर्शों से वह बेहद प्रभावित हैं। जिस प्रकार से उन्होंने दिल्ली में काम किए हैं, उसी प्रकार से वह हरियाणा में भी काम चाहते हैं। आज दिल्ली के लोगों को फ्री पानी, बिजली, बेहतर स्वास्थ एवं शिक्षा प्रदान की जा रही है, वहीं हरियाणा में लूटतंत्र हावी है। उन्होंने कहा पार्टी उनको जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: