नई दिल्ली- शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने धर्म बदल लिया है और इस्लाम धर्म छोड़ हिन्दू बन गए हैं। आज गाजियाबाद के डासना में उन्होंने यति नरसिंहानन्द सरस्वती के सामने सनातन धर्म में वापसी की। हिन्दू धर्म अपनाने के बाद वसीम रिजीवी ने कहा कि मुझे इस्लाम धर्म से निकाल दिया गया था। मेरे ऊपर इनाम रखा गया था। शुक्रवार को इनाम बढ़ा दिया गया इसलिए मैं सनातन धर्म अपना रहा हूँ।
जानकारी मिल रही है कि वसीम रिजवी त्यागी बिरादरी से जुड़ेंगे। आपको बता दें कि दो दिन पहले वसीम ने एलान किया था कि मरने के बाद उन्हें दफनाया न जाए बल्कि हिन्दू रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाए। उन्होंने अपनी संपत्ति भी सार्वजनिक की थी।
Post A Comment:
0 comments: