भाजपा ने एक महीने में सटोरियों का खेल बिगाड़ा है क्यू कि पीएम मोदी एक महीने में यूपी के 8 दौरे कर चुके हैं और अधिकतर क्षेत्रों को कई हजार करोड़ की सौगात दे चुके हैं। वर्तमान की बात करें तो कई राज्यों के मुख्य्मंत्री और उप मुख्यमंत्री सहित पीएम मोदी और कई बड़े भाजपा नेता कल तक वाराणसी में थे। यूपी को भाजपामय बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और अखिलेश यादव को बाबर और जिन्ना समर्थक साबित करने का प्रयास किया जा रहा है और अखिलेश यादव के हर बयान पर भाजपा आईटी सेल की नजर है। अखिलेश इस समय ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाल रहे हैं और उनकी यात्राओं में भारी भीड़ देख भाजपा हैरान भी है। कल वो जौनपुर में थे।
जौनपुर में दिन से शुरू होकर आधी रात को सम्पन्न हुई ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के पहले दिन पग-पग पर मिला ऐतिहासिक समर्थन देखकर ‘झूठ का फूल’ सच में मुरझा गया है, उसकी नक़ली ख़ुशबू और रंग उड़ गये हैं।जनता बाइस में बदलाव के लिए वोट डालेगी!जौनपुर को धन्यवाद! #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/fVaBXlCKFn— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 14, 2021
बसपा की बात करें तो पहली बार यूपी में बहुत कमजोर दिख रही है। मायावती फिलहाल ट्विटर तक सीमित दिख रही हैं। कभी-कभी एक दो ट्वीट कर देती हैं। बसपा में भगदड़ मची है और कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। कांग्रेस की बात करें प्रियंका गांधी और उनकी टीम मैदान में है लेकिन सट्टेबाज कांग्रेस को कोई भाव फिलहाल नहीं दे रहे हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा में बताया जा रहा है।
पीएम मोदी की बात करें तो एक महीने में उन्होंने यूपी का 8 चक्कर लगाया और इन सौगातों से यूपी की जनता को रिझाने का पूरा प्रयास किया।
16 नवंबर : सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
19 नवंबर : महोबा में सिंचाई परियोजना का उद्घाटन व झांसी में राष्ट्र रक्षा दिवस के कार्यक्रम
21 नवंबर : लखनऊ में देश भर के पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में हिस्सेदारी
25 नवंबर : जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना का शिलान्यास
07 दिसंबर : गोरखपुर में एम्स व खाद कारखाने समेत कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
11 दिसंबर : बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण
13-14 दिसंबर : काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन
Post A Comment:
0 comments: