फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने थाना शहर बल्लबगढ़ के क्षेत्र में मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमन सेक्टर-3 बल्लबगढ़ का तथा आरोपी विकास उर्फ बिरजू गाँव पाटम मुंगेर बिहार हाल भगत सिंह कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियो ने मोटरसाइकिल से थाना शहर बल्लबगढ़ के क्षेत्र में 23 दिसम्बर को मोबाइल फोन छिना था जिसका मुकदमा थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज है। आरोपियो को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-64-65 के चौक से काबू कर मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की गई प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
पूछताछ में आरोपियो से पता चला कि आरोपी कंपनी में काम करते है जो नशा के आदि है पैसे खत्म होने पर आरोपियो ने स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी विकास ने बताया कि उसका घर का सामन भी खत्म हो गया था। आरोपी को वेतन 7 तारिख को मिलाता है जिसके कारण आरोपियो ने स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: