फरीदाबाद- नगर निगम कमिश्नर ने सभी निगम अधिकारियों को अवैध निर्माणों के खिलाफ बिना भेदभाव के कार्रवाई का आदेश दिया है लेकिन फरीदाबाद सेक्टर 21-D इंदिरा एंक्लेव में निगम अधिकारियों ने सिर्फ एक मकान को सील किया जबकि वहीं पर सैकड़ों मकान 4 मंजिला बने हुए हैं और किसी ने भी नक्शा पास नहीं करवाया है यह सालों ने भी कच्ची बताई जाती है.
शिकायतकर्ता कैलाश शर्मा ने बताया कि कॉलोनी के ही कुछ लोग उनसे पैसे वसूलना चाहते थे जब उन्होंने उनकी बात नहीं मानी तो निगम अधिकारियों से सांठगांठ करके उनका मकान सील करवा दिया और उनके घर की महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को घर से बाहर निकलवा दिया जो 4 दिनों से परेशान है और घर से बाहर ठंड में बैठे हैं.
कैलाश शर्मा ने इस मामले की शिकायत निगम कमिश्नर यशपाल यादव से की है और उनसे न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर कार्यवाही करनी है तो सब के खिलाफ कार्रवाई की जाए मुझे अकेले पर कार्यवाही करके निगम अधिकारियों ने भेदभाव किया है और ठंड में मानवता के विरुद्ध काम किया है, हमारे मकान के सील खोली जाए ताकि हमारे घर के बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं वापस घर में जा सकें. तस्वीर देखें ऐसी बड़ी इमारते भी हैं जिन पर लोग उंगली उठा रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल में इसी जगह पर पुलिस और मीडिया के सामने दो पक्षों में झड़प हुई थी। चाकू वगैरा भी निकले थे लेकिन पुलिस मौके पर थी इसलिए किसी को खरोच तक नहीं आई वरना बड़ी वारदात हो सकती थी। हमने दिखाया था कि यहाँ अन्य कई मकान कई-कई मंजिल बने हैं। लोगों ने बताया था कि यहाँ वसूली का धंधा एक स्थानीय व्यक्ति ही करता है। जो मोटा माल नहीं देता उसका मकान सील करवा देता है। लाखों का खेल कर रहा है। एक महिला ने बताया था कि उससे कई लाख मांगे जा रहे हैं और रात्रि में उसे बुलाया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: