फरीदाबाद, 7 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी के एनआईटी अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी संतोष यादव ने कहा है कि वह 36 बिरादरी का मान-सम्मान करते है और खासकर गुर्जर, जाट, पंजाबी, ब्राह्मण, वैश्य व प्रवासी समाज के लोगों के सुख-दुख में हमेशा बढ़-चढक़र भाग लेते है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की बात कही है। वह उनका अपना फैसला है। जबकि मैंने जिला एवं प्रदेश संगठन को स्वयं इस पद से मुक्त करने का पत्र पहले दिया हुआ है। जिस पर राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी डा. सुशील गुप्ता ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द प्रवासियों से संबंधित कोई बड़े पद देकर आप पार्टी से प्रवासियों को जोडऩे की जिम्मेदारी दी जाएगी। मैं आप पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता हूं। मैंने पार्टी को फरीदाबाद में आगे बढ़ाने का काम किया है और पार्टी में हजारों प्रवासी समाज के लोगों को सक्रिय सदस्य बनवाया है तथा जिलाध्यक्ष भड़ाना जो उन पर पार्टी विरोधी गतिविधि की बात कह रहे है, वह उसे साबित करें।
Post A Comment:
0 comments: