चंडीगढ़ - हरियाणा के करनाल के पास कल उत्तर प्रदेश पुलिस की स्कार्पियो गाड़ी अचानक नियंत्रण खो बैठी और एक पेड़ से टकरा गई जिसमे सुमित नाम के एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। हादसा करनाल के जडौली के पास हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुल 6 पुलिसकर्मी थे।
पेड़ से टकराकर गाड़ी पलट गई और गाड़ी का टायर फट गया। स्कार्पियो की रफ़्तार अधिक बताई जा रही है। आस-पास के लोगो को इस हादसे की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और घायलों को कार के बाहर निकाल अस्पताल पहुँचाया गया। एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर से नई मंडी थाना की पुलिस टीम किसी बदमाश की सूचना पर छापामारी के लिए करनाल आई थी। टीम में दो गाड़ियों में करीब 10 से 15 पुलिस कर्मचारी थे। इस दौरान बदमाश के गंगोह में होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे वापस यूपी की ओर लौट रही थी। तभी ये हादसा हो गया।
Post A Comment:
0 comments: