Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद की बाजारों के लिए पार्किंग, जानें अजय चौटाला से क्या मांगे राजेश भाटिया

Rajesh-Bhatia-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad- व्यापार मंडल रजि0 मुख्यालय तिकोना पार्क फरीदाबाद मैं व्यापारी हितों की सुरक्षा और व्यापारिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 5@12@2021 दिन रविवार को आदरणीय चौधरी अजय सिंह चौटाला जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जननायक जनता पार्टी एवं पूर्व सांसद भिवानी लोकसभा का आगमन हुआ।

व्यापारियों की भारी भीड़ को देखते हुए चौधरी अजय सिंह चौटाला जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जननायक जनता पार्टी एवं पूर्व सांसद भिवानी लोक सभा के सहयोग से व्यापारी हितों की रक्षार्थ प्रातः 11%30 बजे से विचार विमर्श किया गया | यह पहल व्यापार मंडल फरीदाबाद के इतिहास में व्यापारी समाज की खास अहमियत को प्रदर्शित करते हुए हर दिल अजीज प्रधान राजेश भाटिया पुत्र पूर्व विधायक स्वर्गीय कुंदन लाल भाटिया जी द्वारा व्यापारी हित के सहयोग वास्ते मानी जा रही है

व्यापारी भाइयों के जोश को देखते हुए चौधरी अजय सिंह चौटाला जी से कई अहम मुद्दों पर विचार करते हुए प्रधान राजेश भाटिया ने व्यापारी भाइयों को सर्वोपरि मानते हुए नगर के व्यापारी भाइयों की मूलभूत जरूरतों और समस्याओं को प्रस्तुत कर चौधरी अजय सिंह चौटाला जी के सहयोग से जल्द से जल्द शासन&प्रशासन सग साझा कर उसका निस्तारण कराने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया

इस मौके पर व्यापारियों की अपार भीड़ और व्यापारिक सहयोग को देखते हुए टाउन की अन्य समस्याओं का विस्तृत आंकलन कर एक 9 सूत्रीय समस्या पत्र निस्तारण हेतु चौधरी अजय सिंह चौटाला जी को सौंपा गया उनके पूर्ण प्रयास से जल्द से जल्द बदलाव सामने आएगा


समस्या पत्र के मुख्य बिंदु


नगर के सभी बाजारों में पार्किंग व्यवस्था के लिए


बल्लभगढ़ सराय डबुआ और सेक्टर क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था


बाजार में सुरक्षा व्यवस्था


सुलभ शौचालय की व्यवस्था


लीजशुदा दुकानों की सीएलयू समस्या


डी प्लान के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने की गुजारिश


ओल्ड फरीदाबाद की मल्टी लेवल पार्किंग का विकास

इस अवसर पर व्यापारी भाइयों की अपार भीड़ संग गर्मजोशी को देखते हुए प्रांगण में आकस्मिक सहायता वाहन@एंबुलेंस की उपस्थिति मेट्रो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा सुनिश्चित कराई गई है आकस्मिक सहायता वाहन@एंबुलेंस सेवा को अत्यंत कम समय में आवश्यक सेवा रूप में प्रस्तुत कर मील का पत्थर साबित कर दिया

आज के इस मौके पर चौधरी अजय सिंह चौटाला जी तथा अध्यक्ष राजेश भाटिया संग अजय सिंह, नीरज मिगलानी, बिट्टू पंजाबी, संजीव कुमार गोयल, जय भारद्वाज, राकेश मिगलानी, सरदार जगन शाह सिंह, वेद कुकरेजा, बंसीलाल कुकरेजा, राजेश भाटिया (कानपुर वाले), सोमनाथ ग्रोवर, होशियार सिंह, कृष्ण भाटिया, संजय कुकरेजा, अमर बजाज, अजय अरोड़ा, सीपी कालरा, प्रेम बब्बर, नगर के अनेक पार्षद, विशाल भाटिया, राकेश भाटिया, गगन अरोड़ा, सुरेंद्र गेरा, विपिन भाटिया, अनिल अरोड़ा, अशोक भाटिया, अशोक जिंदल, संदीप भाटिया, राम भाटिया, रिंकल भाटिया, पवन कुमार, एसबी शर्मा, नीरज भाटिया, बलजीत भाटिया, गुरु चरण सिंह, संदीप भारद्वाज, राममेहर, भरत कपूर, आशीष अरोड़ा, गौरव गुलाटी, रविंद्र गुलाटी व अरविंद भारद्वाज(शहरी अध्यक्ष), तेजपाल डागर (ग्रामीण अध्यक्ष), प्रेम सिंह धनकड़ आदि मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: