24/12/2021-/आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सबडिवीजन सेक्टर-58 इंडस्ट्रीयल एरिया बल्लभगढ़ पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनरतले बिजली कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन की अध्यक्षता सबडिवीजन के प्रधान सत्यप्रकाश चौहान ने की । कर्मचारियों का आरोप है । कि सबडिवीजन के एसडीओ ने जिस प्रकार से अपने अड़ियल रविये को दर्शाते हुए सहायक लाइनमैन पर जो निन्दनीय कार्यवाही की है । उससे दफ्तर के समस्त कर्मचारीयों में भारी रोष उत्पन्न है । जिसको लेकर एचएसईबी वर्कर यूनियन इसकी पुरजोर खिलाफत करती है ।
कर्मचारी नेता मदनगोपाल शर्मा ने कहा है । कि किसी भी कर्मचारी के खिलाफ इस तरह की प्रताड़ना की कार्यवाही को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा । फिलहाल आज बिजली कर्मचारियों ने दफ्तर पर दो घंटे शान्तिपूर्ण इस प्रदर्शन को करते हुए अपना विरोध जताया है । यदि निर्दोष कर्मचारी के साथ जल्द इन्साफ नही हुआ तो कर्मचारी अपने काम-काज को ठप्प कर आगे की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूरन बाध्य होंगे । और यदि इस विरोध प्रदर्शन से उत्पन्न किसी भी तरह की अशान्ति पैदा होती है । तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निगम अधिकारियों की होगी । विरोध के इस मौके पर कर्मचारी नेता लेखराज चौधरी, चरणसिंह, सुधीर कौशिक, सियाराम, माजिद हुसैन, सोमदत्त, तेजवीर, परिपूर्ण आनन्द, सुनील, देवेंदर, महिपाल, सुभाष आदि ने अपने विचार रखते हुए निगम अधिकारियों के प्रति रोष जताया ।
Post A Comment:
0 comments: