नई दिल्ली- अधिकतर लोगों का सपना होता है कि उनके पास अगर पैसा आ जाये तो सबसे पहले एक अच्छी कार खरीदें, अच्छा मकान बनायें। कानपूर के इत्र एवं पान मसाला व्यापारी पियूष जैन अब भी सुर्ख़ियों में हैं जिन्हे कल जेल भेजा गया। पियूष जैन की सादगी के चर्चे अब जमकर हो गए हैं। कहा जा रहा है घर में 250 करोड़ रूपये नकद और करोड़ों के सोने चांदी छुपा वो एक स्कूटर पर घुमते थे।
शादी पार्टियों में वो पुरानी स्कूटर पर कुर्ता पायजामा और पैरों में चप्पल पहनकर जाते थे। अकूत दौलत थी पर घमंड नहीं था। कलाई कमाई सादगी के कारण छुपी हुई थी जबकि छापा मारने वाले अधिकारियों का कहना है कि उनके ठिकानों से 250 करोड़ से ज्यादा बरामद हुए हैं। उनके बेड के नीचे तहखाना था जिसमे खजाना ही खजाना बरामद हुआ।
Post A Comment:
0 comments: