नई दिल्ली- कानपुर के इत्र व्यापारी पियूष जैन के यहाँ मारी गई छापेमारी के बाद कल से ही बरामद नोटों को गिना जा रहा है और अब जानकारी मिल रही है कि अब तक 150 करोड़ रूपये नकद बरामद कर लिए गए हैं। इन नोटों को कई मशीनों द्वारा लगभग 30 घंटे में गिना गया। नोटें गिनने के लिए एसबीआई के माहिर अधिकारियों को बुलाया गया। मौके पर भारी फ़ोर्स को भी तैनात किया गया था।
बताया जा रहा है कि पियूष जैन फर्जी कंपनियों के माध्यम से बड़ा फ्रॉड कर रहे थे। पीयूष जैन ही वह शख्स हैं, जिन्होंने लगभग एक माह पहले लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी नाम से परफ्यूम को लॉन्च किया था। गुरुवार को डीजीजीआई की टीम ने पीयूष जैन के मुंबई, कन्नौज, गुजरात और कानपुर के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
Post A Comment:
0 comments: