नई दिल्ली- कानपुर के इत्र व्यापारी पियूष जैन ने एक बड़ी चाल चलते हुए बरामद खजाने को घर वापस लाना चाहते थे लेकिन उनकी दलीलों को डीजीजीआई ने खारिज किया है। जानकारी के मुताबिक़ जैन के वकील ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा था कि बरामद रूपयों में से 52 करोड़ रूपये टैक्स काटकर शेष राशि उन्हें वापस कर दी जाए।
इस दलील पर डीजीजीआई अहमदाबाद विंग के एडिशनल कमिश्नर विवेक प्रसाद ने कहा कि पियूष जैन के घर से कुल 197 करोड़ रूपये बरामद हुए हैं जो केस प्रॉपर्टी है। बरामद रूपयों को बैंक आफ इंडिया में सुरक्षित रखा गया है। 52 करोड़ रूपये टैक्स लेकर बाकी रकम लौटाने का कोई सवाल ही नहीं बनता है।
Post A Comment:
0 comments: