Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

योग्यता के आधार पर मेरीट पर सरकारी नौकरियां दे रही है भाजपा सरकार- मूलचंद शर्मा 

Moolchand-Sharma-Haryana-Minister
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

बल्लबगढ, 19 दिसम्बर। हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पढ़े लिखे युवाओं को मेरिट पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर बल्लभगढ़ शहर से वीटा प्लांट को हटाया जाएगा और ग्रामीण एरिया अथवा आईएमटी एरिया में स्थापित किया जाएगा।  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा रविवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यसमिति की बैठक में शिरकत कर रहे थे। 

 आपको बता दें पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर बैठकें ली जा रही है। यह बैठकें संगठन को मजबूत करने के लिए ली जा रही है।  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लबगढ विधानसभा मंडल स्तर पर आयोजित बैठक में पहुँचे थे

 परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंडल के पदाधिकारियो एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को टिप्स देते हुए कहा भाजपा की रीति और नीति से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। आज देश व प्रदेश के जन जन कल्याण कारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ उठा रहे है।

भाजपा सरकार योग्यता के आधार पर मेरीट पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। पढ़े लिखे युवाओं को मेरिट पर नौकरियां मिल रही हैं। सरकारी नौकरियों से देश प्रदेश का सिस्टम मजबूत हो रहा है। देश प्रदेश में भाजपा की सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं के काम को पूरा करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। 

  भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक के बाद  हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बैठकें बीजेपी संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजित की गई है। 

 इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा बल्लबगढ के वीटा प्लांट को कालोनियों ओर सेक्टर के बीच से हटवाने की प्राथमिकता रहेगी। लोगो की सुरक्षा को लेकर नगर निगम की करीब 16 एकड़ भूमि पर बने वीटा प्लांट को ग्रामीण एरिया अथवा आईएमटी एरिया में ले जाने की बात चल रही है। आबादी एरिया से वीटा के प्लांट हटने के बाद नगर निगम की इस जमीन पर स्कूल,  अस्पताल और बच्चो के खेलने के लिए स्टेडियम बनवाये  जाएंगे।

उन्होंने कहा लड़कियों के स्कूल बनने और अस्पताल बनने से इलाके को फायदा पहुंचेगा। वहीं स्टेडियम से बच्चों का खेल में भविष्य सुधरेगा। 

 परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा भाजपा राज में ही बल्लबगढ विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ विकास में हुए हैं। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणाओं से आज बल्लभगढ़ वासियो को बेहतर सड़क ,सीवर और स्वच्छ पेयजल पानी सप्लाई की सुविधाओं सहित तमाम मूलभूत विकास कार्यो का लाभ मिल रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा सभी पदाधिकारी घर- घर जाकर भाजपा की जनकल्याणकारी योजना और परियोजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुचाये।

बल्लबगढ की जनता कालोनी, बल्लबगढ की अग्रवाल धर्मशाला और किसान भवन बल्लबगढ में बैठकें आयोजित की गई है।  इस बैठक में टिपरचंद शर्मा,राजीव जेटली, कैलाश वशिष्ठ, गजेंद्र वैष्णव, अनुराग गर्ग, पारस जैन, बृजलाल शर्मा ,दयाचंद यादव,राकेश गुर्जर, हरप्रसाद गोड़,जयवीर खटाना,सुभाष लाम्बा,दीपक यादव, दीपांशु अरोड़ा, रवि भगत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: