कुरुक्षेत्र, राकेश शर्मा: गुरुकुल कुरुक्षेत्र के लिटिल स्टार्स ने जिला स्तरीय चैस चैम्पियनशिप में अपनी अद्भुत मेधा का परिचय देते हुए, पहले ही प्रयास में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार अपने नाम किये। यह पहला मौका था जब गुरुकुल के छोटे बच्चे चैस चैम्पियनशिप में भाग ले रहे थे और अपने पहले ही प्रयास में गुरुकुल के ये छात्र आयोजकों के आंखों के तारे बन गये। गुरुकुल के पहुंचने पर प्रधान कुलवन्त सैनी, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता एवं सह प्राचार्य शमशेर सिंह ने सभी छात्रों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, राधाकृष्ण आर्य, कोच रिन्कू आर्य भी मौजूद रहे। गुजरात के राज्यपाल एवं गुरुकुल के संरक्षक आचार्य देवव्रत जी ने भी गुरुकुल के इन लिटिल स्टार्स को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
कोच रिन्कू आर्य ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिला चैस एसोसिएशन द्वारा सातवीं जिला स्तरीय चैस प्रतियोगिता का आयोजन 24 दिसम्बर को ईस्माइलाबाद के एम.पी.एम. पब्लिक स्कूल में कराया गया जिसमें कुरुक्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंडर - 14 आयुवर्ग में गुरुकुल के हर्षवर्धन ने प्रथम, विवेक कुमार ने द्वितीय तथा दिव्यांशु ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-16 आयुवर्ग में गुरुकुल के ही जयन्तदेव ने द्वितीय तथा अभिषेक चौधरी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा गुरुकुल के वंश यादव अंडर-12 आयुवर्ग में तृतीय स्थान पर रहे और ट्राफी हासिल की। चैस चैम्पियनशिप में छात्रों के उम्दा प्रदर्शन पर गुरुकुल के सभी छात्रों में अलग ही उत्साह है। यह उपलब्धि और भी महत्त्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि गुरुकुल के छात्रों ने यह करिश्मा पहले ही प्रयास में करके दिखाया है। इसके लिए पूरी मैनेजमेंट ने चेस कोच और सभी खिलाडियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी हैं।
Post A Comment:
0 comments: