कुरुक्षेत्र 27 दिसंबर राकेश शर्मा- पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए और कोविड-19 के नियमों की पालना करवाने तथा ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। जिसके फलस्वरुप पुलिस ने 1 दिसंबर 2021 से 24 दिसंबर 2021 तक कुल 2223 चालान किए गए और इसके तहत 9 लाख 89 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने सोमवार सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के लिए कुरुक्षेत्र जिले को विभिन्न जोन में विभाजित किया गया जिसमें ईस्ट, वेस्ट और हाईवे शामिल है। इन जोनों में यातायात पुलिस की पीसीआर, राईडर व अन्य यातायात पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस ने कुल 2223 चालान किए है और इन वाहन चालकों पर 9 लाख 89 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया है। इन चालान में हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य तरह के चालान शामिल है।
एसपी ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा 2223 चालान किए गए है और 1 ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड किया गया है। इनमें से यातायात पुलिस ने 713 चालान बिना मास्क वाले लोगों के किए है। इसी प्रकार ओवर स्पीड के 74 चालान, बिना हेलमेट के 992 चालान, बिना सीट बेल्ट के 60 चालान, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 9 चालान व अन्य 1090 चालान किए गए है। इस तरह यातायात पुलिस द्वारा 2223 चालान करके 9 लाख 89 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है.
Post A Comment:
0 comments: