नई दिल्ली- एक साल से ज्यादा चले किसान आंदोलन के ख़त्म होने के बाद देश के कृषि मंत्री की बयानबाजी से किसानों ने फिर उन्हें चेतावनी दी है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल महाराष्ट्र के नागपुर के एक कार्यक्रम में चौंकाने वाला बयान दिया था और कहा था कि हम कृषि संशोधन कानून लाए। लेकिन कुछ लोगों को ये कानून पसंद नहीं आए। ये आजादी के 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़ा सुधार था। लेकिन सरकार बिल्कुल भी निराश नहीं है। हम एक कदम पीछे हटे हैं, हम फिर आगे बढ़ेंगे क्योंकि किसान भारत की रीढ़ हैं।
अब उनके इस बयान पर किसानों का कहना है कि आज कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी इशारों में कहा कि हम कानून दोबारा से लाएंगे...मंत्री जी किसान भी यही है ट्रैक्टर भी हैं यह और अब हमारे ट्रैक्टरों ने दिल्ली का रास्ता देख लिया है भूल में मत रहना। किसान आईटी सेल पर किये गए इस ट्वीट को किसान नेता राकेश टिकैत ने भी लाइक किया है।
आज कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी इशारों में कहा कि हम कानून दोबारा से लाएंगे...मंत्री जी किसान भी यही है ट्रैक्टर भी हैं यह और अब हमारे ट्रैक्टरों ने दिल्ली का रास्ता देख लिया है भूल में मत रहना— Kisan It Cell (@kisanItcell1) December 25, 2021
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का यह बयान कि कृषि कानूनों को वापस लाएंगे इस तरह का बयान तानाशाही से भरा हुआ है ।केन्द्र सरकार अगर काले कानूनों को वापिस लाएंगी तो देश का किसान भी दिल्ली वापिस आएगा । #ThreeFarmLaws— Saurabh Upadhyay (@SaurabhBKU) December 25, 2021
Post A Comment:
0 comments: