कानपुर - इत्र व्यापारी पियूष जैन के ठिकानों पर कल जो छापेमारी हुई थी उससे जुडी खबर अब जो आ रही है उसके अब तक 24 घंटे से नोटों की गिनती जारी है। कई मशीनें नोटें गिन रहीं हैं। नोटों के बंडलों का अम्बार लगा हुआ है। मौके पर पीएससी तैनात की गई है। उनके तमाम ठिकानों पर नोटों के बण्डल मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि कर चोरी की आशंका में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने कल इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापा मारा। यह कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ की गई। पीयूष जैन ने एक माह पहले समाजवादी नाम से इत्र भी लांच किया था। अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज और नकदी जब्त की है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 150 करोड़ रुपये की कर चोरी के सुबूत हाथ लगे हैं। मुखौटा कंपनियों के जरिये 100 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेने की भी बात सामने आई है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं। वर्तमान में जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं। ये सपा के एक नेता के करीबी भी हैं।
Post A Comment:
0 comments: