नई दिल्ली- नई दिल्ली- कभी-कभी प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की छापेमारी पर लोग सवाल उठाने लगते हैं। खासकर तब जब चुनावी बिगुल बजने के बाद विपक्षी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की जाती है। उत्तर प्रदेश में जल्द विधानसभा चुनाव हैं और अब आयकर विभाग विपक्षी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। कल पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी राजीव राय के ठिकानें पर सुबह से लेकर देर शाम तक छापेमारी की गई। राजीव राय अब बेहद दुखी हैं जिनका कहना है कि मेरा कोई आपराधिक रिकार्ड न था न है न आगे रहेगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मेरा साथ दिया। वो भावुक भी हो गए क्यू कि जानकारी मिल रही है कि 15 घंटे की मैराथन छापेमारी में राजीव राय के घर से कुल 17 हजार रूपये ही बरामद हुए।
मऊ स्थित उनके आवास पर छापेमारी सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक चली जिसके बाद सपा नेता राजीव राय घर से बाहर निकले और मौजूद मीडिया को बताया कि जो काम दो घंटे का था उसमे 15 घंटे लगाया गया और मेरे पूरे परिवार को बंधक बनाकर रखा गया। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को मेरे घर से कोई बड़ी रकम नहीं मिली। सिर्फ 17 हजार रूपये मिले। विभाग के लोग मेरा फोन और जीमेल की आईडी पासवर्ड और पासबुक ले गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: