चंडीगढ़ - हरियाणा का एक इतिहास रहा है कि प्रदेश में जब भी विधानसभा चुनाव होते हैं बड़े मंत्री जमानत जब्त करवा बैठते हैं। अधिकतर मंत्री चुनाव हार जाते हैं। कोई न कोई कमी जरूर उनमे रहती होगी। कल विधानसभा सत्र में खाद की किल्लत को लेकर पक्ष विपक्ष में तकरार हुई। कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने जब कहा कि प्रदेश में डीएपी-यूरिया की कमी नहीं है तो विपक्ष ने उन्हें घेरते हुए कहा कि उनके खुद के लोहारू हलके में किसानों की लंबी लाइनें लगती हैं। इसके कई वीडियो और फोटो भी उपलब्ध हैं। जवाब में मंत्री ने कहा कि जरा सी लाइन लगने पर ही कुछ लोग वीडियो वायरल कर देते हैं। मंगलवार को कृषि मंत्री दलाल और विधायक किरण चौधरी में सीधी भिड़ंत हुई। मंत्री उस समय फंस गए जब उन्होंने कहा कि कहीं खाद की कमी है, लेकिन कभी कहते हैं कि कोई दिक्कत नहीं है। इसे पकड़ते हुए विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, यदि कमी है तो इसे स्वीकार करना चाहिए। ये वीडियो एक दिन पहले का है देखें
खाद की कमी तो खट्टर राज में हरियाणा में है नहीं, इसलिए सब किसान फिल्म देखने के लिए भीड़ लगाकर खड़े हैं.... फिल्म का नाम है "खट्टर खाद खा गया"? pic.twitter.com/4jmglTC0qW
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) December 20, 2021
ये वीडियो 17 तारीख का है
यह हरियाणा के कृषि मंत्री JP दलाल के विधानसभा क्षेत्र लोहारू की वीडियो है, जहाँखाद की भारी किल्लत है। @mlkhattar साहब नींद से जागो और किसानों की सुध लो...— AAP Haryana (@AAPHaryana) December 17, 2021
इस किसान ने भी सरकार पर लगाया आरोप 19 दिसंबर का वीडियो
आज हरियाणा जवाब मांगता है।उचाना से विधायक और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उचाना हल्के में खाद की कमी होने के चलते चल रही हैं खर्ची, पर्ची किसानों को जबरदस्ती बाजार से दोगुना रेटो में दी जा रही हैं दवा।हरियाणा के किसानों हम शर्मिंदा हैं हमने गलत आदमी को अपना नुमाइंदा pic.twitter.com/ElkfcBWP71
— इशाक भटटी INC (@IshakBhatti1066) December 19, 2021
ये लाइन एक दिन पहले की है दो वीडियो हैं कृषि मंत्री दलाल के क्षेत्र का वीडियो नीचे
तस्वीरें लोहारू हलके के बहल की हैं...सुबह पांच बजे से महिलाओं समेत ये किसान खाद की लाइन में लगे हुए हैं...ये हालात हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के खुद के विधानसभा क्षेत्र के हैं बाकी हरियाणा में कैसी मौज होगी आप खुद अंदाजा लगा लीजिए... pic.twitter.com/CJzXOZXTn9— Rudra Rajesh Singh Kundu (@RudraRajKundu) December 20, 2021
खाद के लिए किसान हैं लाचार_ कृषि मंत्री @JPDALALBJP और भाजपा सरकार है फरारकृषि मंत्री जेपी दलाल के हल्के लोहारु में खाद के लिए लम्बी लम्बी लाइनें.... जब कृषि मंत्री के हल्के का इतना बुरा हाल है तो बाकी हरियाणा का तो भगवान ही मालिक है।@officekiran pic.twitter.com/0TUtFFvAfx— Vasu sharma↙️ (@Vasu03836) December 20, 2021
Post A Comment:
0 comments: